मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं में लगाई आस्था के डुबकी
Ghazipur News - गाजीपुर में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान-पुण्य किया। घने कोहरे के बावजूद घाटों पर भीड़ रही। स्नान के बाद लोगों ने मंदिरों में पूजा की और दही-चूड़ा, लाई, तिलवा एवं...
गाजीपुर, संवाददाता। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया। घना कोहरा होने के बावजूद घाटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने रही। गंगा में डुबकी लगाने के बाद लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं श्रद्धालुओं ने दही-चूड़ा, लाई, तिलवा के साथ ही खिचड़ी का स्वाद चखा। उधर, समाजसेवी संस्थाओं ने ददरीघाट सहित अन्य घाट पर गरीबों में लाई-चूड़ा, तिलवा एवं कंबल का वितरण किया। श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम गंगा घाटों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं शुरू हो गया। आलम यह था कि पुण्य काल शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में महिला-पुरुष स्नानार्थी नदी तट पर पहुंच गए थे। नगर के ददरी घाट, पोस्ताघाट, चीतनाथ घाट, कलेक्टर घाट, नवापुरा घाट, बड़ा महादेवा घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सबसे ज्यादा भीड़ ददरीघाट, पोस्ताघाट और चीतनाथ घाट पर रही। स्नान के बाद लोगों ने घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टिकोण से घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।