Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDevaria Cricket Academy Triumphs Over Aman XI in IPL Quarter-Final

क्रिकेट फाइनल में देवरिया ने 34 रनों से जीता मैच

Ghazipur News - दुल्लहपुर के जलालाबाद में आइडियल प्रीमियर लीग सीजन तीन का क्वार्टर फाइनल खेला गया। देवरिया क्रिकेट अकादमी ने 228 रन बनाकर आजमगढ़ को 34 रनों से हराया। प्रशांत ने 112 और प्रशांत यादव ने 79 रन बनाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 12 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर आइडियल प्रीमियर लीग सीजन तीन का क्वार्टर फाइनल आइडियल क्रिकेट अकादमी और अमन एकादश आजमगढ़ के बीच खेला गया‌‌। देवरिया क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 228 रन अपने चार विकेट खोकर बनाए। देवरिया की तरफ से प्रशांत 112 और प्रशांत यादव 79 रन बनाए। वहीं आजमगढ़ की तरफ से सूर्यांश को दो सफलताएं प्राप्त हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम एक गेंद शेष रहते हुए 194 रन पर ऑल आउट हो गई। आजमगढ़ की तरफ से सौरभ ने 51 रन और अखंड ने 50 रन बनाए। वहीं देवरिया की तरफ से नितेश और प्रशांत को तीन-तीन सफलताएं प्राप्त हुई। देवरिया ने इस मैच को 34 रनों से जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि एडवोकेट रामनारायण चौहान। वही आइडियल क्रिकेट अकादमी के प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंह चौहान और डायरेक्टर अरुण सिंह चौहान मंच पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें