Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDemand for Stop of Ziyarat Express at Dildarnagar Station Raised

ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

दिलदारनगर क्षेत्र के लोग जियारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता डॉ. राजेश शर्मा ने इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को पत्र सौंपा। अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए यहां से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 20 Aug 2024 05:51 PM
share Share

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पटना से अजमेर को जाने वाली ट्रेन संख्या 12395/12396 जियारत एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन पर ठहराव की मांग लोगों ने की। इसको लेकर इंटक के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उप्र कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को संबोधित पत्रक स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार को सौंपा। डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि अजमेर स्थित 'दरगाह' पर हिंदू और इस्लाम धर्म के अनुयायियों द्वारा पूजित तीर्थयात्रियों के लिए एक धर्मिक स्थल है। इस स्थल पर दुनिया भर के तीर्थयात्री यहां आते हैं और दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। दिलदारनगर क्षेत्र से बढ़ी संख्या में लोग अजमेर चादर चढ़ाने जाते है। इसलिए दिलदारनगर जंक्शन पर जियारत एक्सप्रेस का ठहराव जनहित में अत्यंत आवश्यक है। पत्रक देने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुदामा यादव, युसूफ कराडा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें