Demand for Enhanced Security for MP Ramji Lal Suman Amid Rising Violence Against Dalits and Minorities राज्यसभा सांसद रामजी सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDemand for Enhanced Security for MP Ramji Lal Suman Amid Rising Violence Against Dalits and Minorities

राज्यसभा सांसद रामजी सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Ghazipur News - गाजीपुर में समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 30 March 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा सांसद रामजी सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

गाजीपुर। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष लल्लन कुमार के नेतृत्व में पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी चंद्रखेशर को सौंपा। इस दौरान मांग की कि सांसग के आवास पर हमला करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे लगातार अत्याचार रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में लोग सत्ता संरक्षित अपराधियों के खौफ में हैं। सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से उन्हें जान से मारने की नियत से सुनियोजित तरीके से हमला किया गया वह पूरी तरह से सत्ता के इशारे पर था। उन्होंने हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि यदि तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं होती तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. शशिकांत भारती, सुजीत कुमार, उज्जवल कुमार, लोरिक कुमार चंचल, आशुतोष प्रताप सेन, मनोज कुमार, प्रभु नाथ राजभर, अलगू राम, लालजी राम, उपेन्द्र कुमार, सूर्यमणि, राजेश कुमार यादव, चन्द्रशेखर, मदन सिंह यादव, डॉ. जितेन्द्र भारती, रविन्द्र प्रताप आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।