Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरDemand for action against those who were beaten up during vaccination

टीकाकरण के दौरान मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें गुरुवार को मेदनीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 21 May 2021 11:21 PM
share Share

रेवतीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें गुरुवार को मेदनीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे कोरोना टीकाकरण के दौरान जांच के लिए पहुंचे नियुक्त दो अधिकारियों, जिसमें प्रभारी सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष राय के साथ व नोडल अधिकारी गुलशन के साथ ड्यूटी के दौरान मेदनीपुर में हुई मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना की घोर निंदा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी व विधि सम्मत कार्रवाई जल्द से जल्द की जाय, नहीं तो ऐसे में भयमुक्त होकर क्षेत्र में कार्य करना संभव नहीं हो पायेगा। समिति ने यह भी निर्णय लिया है कि अगर दोषी जल्द से जल्द पकड़े नहीं गए, तो हम लोग आगे की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। समिति ने खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा को पत्र देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाय और साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। इस दौरान प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, अशोक कुमार राय, मनीष कुमार, जितेंद्र यादव, आनंद प्रकाश, आलोक कुमार, अवनीश कुमार, सरोज सिंह, मीनू राय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें