Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDemand for Action Against Killers of Lekhpal Manish Kashyap in Bareilly

लेखपालों ने तहसीलदार को सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 22 Dec 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार सिंह और मंत्री मंतोष सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार रामनरायण वर्मा को सौंपकर बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में बरेली के लेखपाल हत्याकांड लेखपाल की हत्या सत्यापन के लिए डीएनए जांच की शीघ्र रिपोर्ट मंगवाकर मृत्यु की स्थिति स्पष्ट की जाए। घटना की सीबीआई जांच कराई जाए। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी करके सजा दिलाई जाए। मृतक/अपहृत का परिवार गरीब व सहाय है, आश्रितों को पचास-पचास लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाए। मृतक आश्रित कोटे में नौकरी एवं असाधारण पेंशन व देयकों का भुगतान तत्काल किया जाए। इच्छुक लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस बिना पुलिस कार्रवाई के एसडीएम रिपोर्ट पर दिए जाएं। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ हो रही घटनाओं को गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए। क्षेत्र में रात्रि निवास की बाध्यता समाप्त की जाए। लेखपालों से एफआईआर दर्ज न करवाई जाए। राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए आनलाइन पोर्टल विकसित किया व अवैध खनन में ड्यूटी न लगाई जाए। उक्त मौके पर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष रमेश राम, शिवप्रताप, ईश्वर, विजय कुमार, विनित, राजकुमार, अजित कुमार, विनोद भारती आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें