Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDelhi Triumphs Over Patna in Money Football Tournament Final

फुटबाल में दिल्ली ने पटना को हराकर जीता खिताब

Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मिर्चा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज स्टेडियम में बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 20 Feb 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
फुटबाल में दिल्ली ने पटना को हराकर जीता खिताब

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मिर्चा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज स्टेडियम में बुधवार को नाइजिरिया स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मनी फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिल्ली और पटना के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने 3-1 से पटना को हराकर एक लाख जीता।

मैच की शुरुआत होने के छह मिनट बाद ही पटना टीम के खिलाड़ी ने दिल्ली पर एक गोल दाग टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। लेकिन दिल्ली टीम के खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे और एक मिनट में भी पटना पर एक गोल दाग मैच में रोमांच भर दिया। पुनः 15 मिनट बाद भी दिल्ली के ही खिलाड़ी आषुतोष ने एक गोल दाग फिर टीम को बढ़त दिलाई। जिससे दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी रहे। लेकिन दूसरे हाफ में पटना की टीम दिल्ली पर गोल दागने के लिए गेंद जूझते रहे, लेकिन प्रयास में सफल नहीं हो पा रहे थे। मैच में धीरे-धीरे रोमांच व दर्शकों में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। मैच खत्म होने के पांच मिनट पहले ही दिल्ली के होनहार खिलाड़ी आशुतोष ने पटना टीम के खिलाड़ियों को गेंद पर छकाते हुए आखिरकार गोल दाग टीम को 3-1 से जीत दिलाई। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे तो मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह और विशिष्ठ अतिथि हाजी शौकत खां ने विजेता टीम दिल्ली के कप्तान को एक लाख का चेक व कप दिया। वही उप विजेता टीम पटना को 51 हजार का चेक और कप दिया। निर्णायक की भूमिका चीफ रेफरी देबुजीत, लाइन्स मैन मनोज तिवारी और उपेंद्र शुक्ला, कमेंट्री सुहेल खां ने निभाई। इस मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव मेराज खां, प्रधान सरताज खां भोलू, पूर्व प्रधान जावेद खां, मन्नू सिंह, जबुरना प्रधान सरफराज खां, तौकरीर खां, भोलू राईन, सन्तोष कुशवाहा, आकाश सिंह, असलम खान, गुफरान खान, शमशाद खां सहित अन्य लोग रहे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें