Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsDead body of unknown woman found in bush on Basso river sensation

बेसो नदी किनारे झाड़ी में मिला अज्ञात युवती का शव, सनसनी

Ghazipur News - नंदगंज। थाना क्षेत्र भुवापुर गांव स्थित बेसों नदी के किनारे धोबी घाट के समीप झाड़ी में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस अभी शव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 20 May 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

नंदगंज। थाना क्षेत्र भुवापुर गांव स्थित बेसों नदी के किनारे धोबी घाट के समीप झाड़ी में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस अभी शव के शिनाख्त के प्रयास में लगी है। चर्चा है कि युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर यहां लाकर झाड़ी में छिपा दिया गया था। युवती का शव एक शॉल पर लिटाया गया था। जब ग्रामीणों की नजर युवती के शव पर पड़ी, तो उन्होंने ग्राम प्रधान को बताया। भुवापुर ग्राम प्रधान रमेश चौहान ने रज्जादी चौकी प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह को दूरभाष पर बताया कि गांव में बेसों नदी के किनारे 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा है। इसकी जानकारी होते ही सुरेन्द्रनाथ सिंह मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त का प्रयास करने लगे, किन्तु काफी प्रयास के बावजूद पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। चौकी प्रभारी सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि युवती सफेद रंग का स्कर्ट, जिसपर फूल बना है और उसपर लाल रंग का जैकेट पहने है। साथ ही वह नारंगी रंग का सलवार पहने हुए थी। उसके गले पर रस्सी का निशान है। नाक से झाग निकला हुआ था। बताया कि शव की शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल के मार्चरीज हाउस में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट कारण पता हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें