रेलिंग विहीन पुल पर हादसे का खतरा
खानपुर में सिधौना से मेहनाजपुर जाने वाले मार्ग पर एकौझी नदी के किनारे रेलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। इस पुल पर कई लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण रेलिंग...
खानपुर। सिधौना से मेहनाजपुर जाने वाले स्टेट हाईवे मार्ग के किनारे एकौझी नदी के किनारे रेलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए हादसे का खतरा बना है। इस पुलिया से गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं। इसके बावजूद अनौनी गांव समीप स्थित पुलिया की रेलिंग बनाने को प्रशासन उदासीन है। बिहारीगंज से मेहनाजपुर जाने वाले मार्ग पर एकौझी नदी के समीप पीडब्ल्यूडी से बनी पुल की रेलिंग टूट कर रेलिंग विहीन पुलिया हो गया है। रेलिंग विहीन पुलिया कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। पिंटू विश्वकर्मा, नंदू यादव, राजकमल, प्रमोद यादव एडवोकेट गोविंद यादव, वकील यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। सर्वाधिक परेशानी साइकिल में मोटरसाइकिल चालकों को उठानी पड़ती है। जो अंधेरे या बड़े वाहन की लाइट पढ़ने पर चौंधिया जाती है। पहले से ही खस्ताहाल मुख्य मार्ग की पटेरिया अनुरक्षण के अभाव में जर्जर हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।