फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गांधिपुरम के कॉलेज सभागार में फ्रेशर संगमन किया गया। बीएड के प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।...

गाजीपुर। कार्यालय संवाददाता Wed, 29 Aug 2018 08:39 PM
share Share

सत्यदेव डिग्री कॉलेज गांधिपुरम के कॉलेज सभागार में फ्रेशर संगमन किया गया। बीएड के प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सत्यदेव ग्रुप ऑफ क्लासेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

डॉ. सानंद सिंह ने कहा कि इंसान कठिन परिस्थितियों में तपकर ही महान बनता है, संघर्ष के माध्यम से ही कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। डॉ. प्रीति सिंह ने दीप प्रज्वलित किया एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुशल शिक्षक की एक राष्ट्र का निर्माण करता है। बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपना परिचय दिया, तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने किया। सत्यदेव ग्रुप आफ क्लासेज के प्रबंधक निदेशक डॉ सानंद सिंह सलाहकार डॉ दिग्विजय उपाध्याय, श्री अमित सिंह रघुवंशी, राम मनोहर लोहिया के निर्देशक प्रमोद कुमार सिंह, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के  प्रधानाचार्य इंजीनियर श्री अजीत यादव एवं सत्यदेव क्लासेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ सीपी सिंह सत्यदेव प्राइवेट आईटीआई के प्रधानाचार्य सुनील यादव को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान संदीप यादव ,सोनम पांडे एवं प्रीति तिवारी, रवि शंकर तिवारी अभिषेक राय  रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें