22 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 843 परीक्षार्थी अनुपस्थित
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 22 केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा रविवार को एक
गाजीपुर, संवाददाता। जनपद के 22 केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा रविवार को एक पाली में करायी गयी। केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहा। परिसर में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। जिसके बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 8821 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 7978 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 843 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
गाजीपुर में सीटेट को लेकर 22 केन्द्र बनाये गए थे। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:00 बजे तक करायी गयी। ईवीएस, व्याकरण और गणित के प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया। परीक्षा देकर निकल रही प्रियंका ने बताया कि ईवीएस, व्याकरण व गणित का प्रश्न कठिन था। बताया कि बाल विकास व शिक्षाशास्त्र, भाषा एक, भाषा दो, गणित व पर्यावरण अध्ययन से सवाल पूछे गए। वे थोड़े कठिन थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी ईकरामुल हक ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपंन करायी गयी। हर केंद्र आब्जर्वर तैनात रहे। जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने में जुटे रहे। परीक्षा में 8821 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 7978 परीक्षार्थी अनुपस्थित 843 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।