Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCourt Rejects Appeal Against Exemption of MP Pappu Yadav and 10 Others

सांसद राजेश रंजन के खिलाफ दाखिल अपील खारिज

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए जज शक्ति सिंह ने शनिवार को बिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 16 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
सांसद राजेश रंजन के खिलाफ दाखिल अपील खारिज

गाजीपुर, संवाददाता। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए जज शक्ति सिंह ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत 11 लोगों के दोष मुक्ति के आदेश के खिलाफ दाखिल अपिल को खारिज कर दिया। कोर्ट ने सीजेएम न्यायालय के आदेश को बहाल रखा।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पूर्व में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सहित 11 लोगों को 31 जुलाई 2023 को दोषमुक्त कर दिया था। अभियोजन ने इस आदेश के विरुद्ध जिला जज के न्यायालय में अपील 6 सितम्बर 2023 को जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय ने दाखिल किया। इस पर जिला जज की अदालत ने मामले को एमपी/एमएलए अदालत में सुनवाई के लिए भेज दिया। जहां पर अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव और बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत में दोष मुक्त करने के सीजेएम कोर्ट के आदेश को बहाल रखा।

बताते चलें कि 8 नवंबर 1993 को तत्कालीन थानाध्यक्ष वीएन सिंह ने थाना मोहम्दाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि आठ नवंबर को 10.30 बजे सूचना मिली कि बिहार प्रान्त से दो विधायक पप्पू यादव, उमेश पासवान अपने साथ काफी संख्या में अवांछनीय तत्वों लेकर उत्तर प्रदेश में अपने विरोधी राजनीतिक दलों के चुनाव सभाओं में गड़बड़ी फैलाने आ रहे हैं। मामले में पुलिस ने आरोप पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया। मजिस्ट्रेट न्यायालय ने सभी आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें