कोरोना एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच कार्य को एसडीएम परखा
शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के नकटीकोल व महेशपुर, रानीपुर, बढ़पुरा आदि गांवों में कोरोना की एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच...
भांवरकोल। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र के नकटीकोल व महेशपुर, रानीपुर, बढ़पुरा आदि गांवों में कोरोना की एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच कार्य का एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर आकस्मिक जांच की। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि हर हाल में गांव के हर एक व्यक्ति की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। ताकि इस महामारी से निपटने व बचाव कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करें। साथ ही लाकडाउन के दौरान अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एक भी व्यक्ति छूट न जाए, इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों की है। इसलिए घर-घर जाकर लोगों की जांच करें। इस मौके फार्मासिस्ट अखण्ड कुमार ने बताया कि महेशपुर गांव पंचायत में कुल 143 लोगों का कोरोना जांच हुई, लेकिन कोई भी पॉजीटीव नहीं निकला। उन्होंने बताया कि यहां कुल 20 लोगों का वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। मौसम से प्रभावित लोगों को दवा आदि वितरित किया गया। इसी क्रम में रानीपुर गाम सभा में कुल 100 लोगों का एन्टीजेन टेस्ट किया गया। फार्मासिस्ट अलाउद्दीन कुरेशी ने बताया कि एक भी पॉजीटीव नहीं मिला। यहां कुल 10 लोगों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज दिया गया। इसी तरह सहायक स्वास्थ्य कर्मी विजयशंकर राय के नेतृत्व में बढ़पुरा गांव में कुल 100 लोगों की जांच की गयी। इसमें एक भी व्यक्ति पॉजीटीव रोगी नहीं मिला। इस गांव में भी कुल 20 लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अवधेश कुशवाहा, रवीन्द्र राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।