Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsConversion money not being transferred to parents 39 account

अभिभावकों के खाते में नहीं स्थानांतरित की जा रही कंवर्जन मनी

Ghazipur News - प्रदेश सरकार की ओर से प्रेषित एमडीएम कंवर्जन मनी यूनियन बैंक की नंदगंज शाखा के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते बच्चों के अभिभावकों के खाते में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 19 May 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद

प्रदेश सरकार की ओर से प्रेषित एमडीएम कंवर्जन मनी यूनियन बैंक की नंदगंज शाखा के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते बच्चों के अभिभावकों के खाते में स्थानांतरित नहीं हो पा रही है। बैंककर्मी कई विद्यालय का चेक व एडवाइज विगत छह माह से रखे हुए हैं, जबकि नए बैंकिंग नियमों के अनुसार चेक अब तीन माह तक ही वैध होते हैं। एमडीएम कन्वर्जन मनी नहीं मिलने से अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि काफी हुज्जत के बाद व बैंक प्रबंधक के हस्तक्षेप से कुछ विद्यालयों की पहली किश्त 374 रुपये प्रति छात्र की धनराशि अभिभावकों के खाते में स्थानांतरित की गई, लेकिन दूसरी किश्त 243.50 रुपये प्रति छात्र भी अभिभावकों के खाते में अभी तक नह़ीं गयी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा इस बाबत पूछने पर बैंककर्मी कहते हैं कि कोविड काल में हम केवाईसी का काम कर ही नहीं रहे हैं, तो एमडीएम का आरटीजीएस कैसे कर सकते हैं। उधर बैंक से रिसीविंग लेकर कई प्रधानाध्यापक सोचते हैं कि काम हो गया, लेकिन तीन महीने बाद चेक की वैधता समाप्त हो जाती है। इधर नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान का शपथ ग्रहण नहीं हो पाने की स्थिति में ग्राम समिति अध्यक्ष द्वारा दूसरा चेक देने पर बैंककर्मी सलाह देने लगते हैं कि अति आवश्यक हो, तो नकद उतार कर दे दीजिए। जो सरकार की गाइडलाइन के विपरीत है। यह समस्या सिर्फ़ नंदगंज यूबीआई शाखा की है, क्योंकि यूबीआई की कुसुम्हींकला समेत अन्य शाखाओं द्वारा दूसरी किश्त भी अभिभावकों को भेजी जा चुकी है। इसी बीच राज्य सरकार ने तीसरी किश्त 685 रुपये प्रति छात्र जारी कर दिया है। अभिभावकों ने बैंक उच्चाधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए एडीएम कन्वर्जन मनी को तत्काल अभिभावकों के खाता में भेजने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें