Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsConstitution Day Meeting Held in Saidpur with Emphasis on Baba Saheb Ambedkar s Vision

कांग्रेस ने बाबा साहब का नहीं किया कभी सम्मान: सपना

Ghazipur News - सैदपुर में संविधान गौरव दिवस की योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने संविधान का सम्मान करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 8 Jan 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर। विधानसभा के मंडल सैदपुर पूर्वी के विधानसभा कार्यालय में बुधवार को संविधान गौरव दिवस की योजना बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर हुआ। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि आज जो लोग संविधान की प्रतियां लेकर चल रहे हैं, उन्होंने बाबा साहब के विचारों का कभी सम्मान नहीं किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं से पिछड़े और दलित वर्ग को लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब के विचारों का सम्मान भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। बैठक में दयाशंकर पांडेय, सुशीला सोनकर, नरेंद्र पाठक, प्रेमशंकर सिंह, रामकृपाल पांडेय, रघुवंश सिंह पप्पू, शशिकांत कमलापुरी, मीरा श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें