Community Health Center Initiates Oath Ceremony for Preventing Communicable Diseases स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCommunity Health Center Initiates Oath Ceremony for Preventing Communicable Diseases

स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ

Ghazipur News - सेवराई में संचारी रोगों से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई और ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 2 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई शपथ

सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोगों से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर मंगलवार को एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने की। जिन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को संचारी रोग से बचाव की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि वे गांवों में संचारी रोगों से बचाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें। गर्मी के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, और इसे देखते हुए शासन ने एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक 'दस्तक कार्यक्रम' चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को इन रोगों के बारे में जागरूक करेंगे और मरीजों की पहचान भी करेंगे। इससे महामारी के फैलने से पहले उसे नियंत्रण किया जा सके। ग्रामीणों के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक करना जरूरी है। इस मौके प्रभारी अधीक्षक डा. धनजंय आनन्द, संजय सिंह, नितेश सिंह, विक्की सिंह, रोहित, एएनएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।