Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरCommemoration of Martyr Ram Ugrah Pandey on 53rd Death Anniversary of 1971 Indo-Pak War Hero

महावीर चक्र विजेता को आज अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

जखनिया में 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक शहीद राम उग्रह पांडेय की 53वीं शहादत दिवस शनिवार को मनाई जाएगी। शहीद पार्क में सेना अधिकारी व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 22 Nov 2024 10:30 PM
share Share

जखनिया। 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र से सम्मानित शहीद राम उग्रह पांडेय की शहादत दिवस शनिवार को मनाई जाएगी। शहीद के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में सेना अधिकारी व जखनियां रेलवे स्टेशन पर लगी मूर्ति पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक श्रीराम जायसवाल ने बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के पूर्वी मोर्चे पर अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त शहीद रामउग्रह पाण्डेय की 53वीं शहादत दिवस 23 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट आईपी मौर्या के नेतृत्व में सैनिकों द्वारा शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी जाएगी। शहीद सम्मान सेवा समिति द्वारा शहीद रामउग्रह पाण्डेय के पैतृक गांव स्थित शहीद पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सेना अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के सेना के जवानों का सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें