वार्षिकोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Ghazipur News - गाजीपुर के मरदह ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जरगो का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा, नशा मुक्ति नाटक, देश भक्ति नृत्य और स्वागत गान शामिल थे। खंड...
गाजीपुर। मरदह ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जरगो का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती गान, स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रस्तुत नाटक नशा मुक्ति सास बहु और सोशल मीडिया का दुरूपयोग ड्रामा दर्शकों ने खूब पसंद किया। देश भक्ति नृत्य बड़ा नीक लागे अपन देशवा का माटी, फहरे तिरंगा बॉर्डर के पार, नन्हा मुन्ना राही हु, बेटी हिन्दुस्तान की आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मरदह राजीव कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में ऐसे कार्यक्रमों की अति आवश्यकता होती है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सुभाष गुप्ता, अच्छे लाल गुप्ता, अमर नाथ तिवारी। साहित्य चेतना समाज के वरिष्ठ हास्य कवि डॉ. विजय कुमार मधुरेश, आनंद प्रकाश यादव, वेद प्रकाश पाण्डेय, श्यामजी मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामाश्रय यादव और संचालन प्रधानाध्यापक विद्युत प्रकाश ने किया। आभार व्यक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।