Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsChandan Yadav and Anuj Yadav Celebrate Wrestling Victory with Grand Welcome in Khanpur

विजेता पहलवानों का ग्रामीणों ने किया स्वागत

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ठाकुर तेज बहादुर सिंह अखाड़े के गोल्ड मेडल विजेता चंदन

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 13 Feb 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
विजेता पहलवानों का ग्रामीणों ने किया स्वागत

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ठाकुर तेज बहादुर सिंह अखाड़े के गोल्ड मेडल विजेता चंदन यादव और सिल्वर मेडल विजेता अनुज यादव बुधवार को स्टेडियम पहुंचने पर जुलूस के साथ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। इन दोनों पहलवानों ने भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि चंदन और अनुज ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों का सैदपुर एकल कार्यालय में स्वागत के बाद स्टेडियम तक जुलूस निकाल कर खिलाड़ियों के पहुंचते ही फूल मालाओं से स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों के ग्रामीणों ने भी ढोल नगाड़ा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। दोनों खिलाड़ियों ने स्टेडियम के संस्थापक स्व. ठाकुर तेज बहादुर सिंह के छाया चित्र पर मेडल अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, सुचिता सिंह, हरिशंकर यादव, अदालत यादव, राकेश चौबे, संजय, नीलम, सीमा, रवि मनोज सिंह, विपुल चौबे, सुजीत तिवारी, अमित पहलवान, छांगुर सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें