कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
Ghazipur News - बहादुरगंज में, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के सम्मान में एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च विभिन्न स्थानों से होते हुए मां चंडी धाम के प्रांगण में समाप्त हुआ, जहां...

बहादुरगंज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च सरस्वती शिशु मंदिर पुरानीगंज से निकलकर मुख्य मार्ग के रास्ते छावनी, नगर पंचायत, पुलिस चौकी, सदर बाजार, पुरानी मछली बाजार, गन फैक्ट्री, नई सब्जी मंडी, यूनियन बैंक आफ इंडिया, बस स्टैंड होते हुए मां चंडी धाम के प्रांगण में जाकर रुका सभी लोगों ने अपने हाथों मे कैंडल को लेकर शहीद पर्यटकों स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश चंद्रनिरंजन ने कहा कि यह घटना निंदनीय है और असहाय लोगों पर हमला करके उनकी हत्या करना मानवता के लिए कलंक है। आतंकवादी हमारे देश में आने की हिम्मत ना जुटा पाये हमारा देश तभी सुरक्षित भारत होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।