Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBus Collides with Sugar-Laden Truck on Purvanchal Expressway Injuring 10 Passengers

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में सवारियों से भरी बस और गुड़ लदे ट्रक में टक्कर, दस यात्रियों को लगी चोट

Ghazipur News - गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बस ने गुड़ लदे ट्रक से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए, जिनका इलाज किया गया। बस दिल्ली से पटना जा रही थी और दुर्घटना डोड़सर गांव के पास हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 11 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर (मरदह)। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से पटना जा रही सवारियों से भरी बस ने सामने से जा रहे गुड़ लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दस यात्रियों को चोट आई जिनका इलाज कराया गया। यह बस दिल्ली से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते पटना जा रही थी। जानकारी के अनुसार मरदह थाना के डोड़सर गांव के पास 299 किमी पर कोहरे में लखनऊ की तरफ से आ रही बस का आगे का हिस्सा ट्रक के पीछे से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। बस में कुल 30 यात्री सवार थे। जिसमे 10 की संख्या में यात्रियों को चोट आई जिनकों विभिन्न स्थानों पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दुर्घटना में बस सवार गम्भीर रूप से घायल भारती गुप्ता निवासी दिल्ली को स्थानीय सीचसी एवं गम्भीर रूप से घायल सगे भाई कृष्णानन्द प्रजापति, कन्हैया प्रजापति निवासी उत्तमपुर थाना करीमुद्दीनपुर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों को पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की टीम एवं पुलिस ने दुर्घटनास्थल से उनके गनतव्य स्थल पर भेजवाया। दुर्घटना के बाद गुड़ लड़े ट्रक में गुड़ के ड्रम फटने से काफी मात्रा में गुड़ पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के रोड पर फैल गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पूर्वाचल हटवाकर आवागमन प्रारम्भ करवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें