परीक्षा में पहले दिन अनुपस्थिति रहे तीन छात्र
Ghazipur News - गाजीपुर के पीजी कालेज में बीएससी और एमएससी कृषि की सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। पहले दिन बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164 में से 161 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एमएससी की परीक्षा में भी पूर्ण...

गाजीपुर। शहर के गोराबाजार स्थित पीजी कालेज में मंगलवार से बीएससी और एमएससी कृषि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन सुबह की पाली में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में 164 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 161 उपस्थित और तीन परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। वहीं एमएससी उद्यान विभाग और अनुवांशिकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पूर्ण उपस्तिथि रही। सायं पाली की पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 116 पंजीकृत परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज से बीएससी और एमएससी कृषि की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई। पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। परीक्षा चार अप्रैल तक चलेगी और इसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।