मारपीट के दौरान गर्म तेल डालने का लगाया आरोप
Ghazipur News - जमानिया के उधरनपुर डेहरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते मिकू राय पर गर्म तेल डालकर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि विवाद के दौरान विपक्षियों ने उन्हें पीटा और बाद में गर्म तेल डाल दिया, जिससे उनकी...
जमानिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के उधरनपुर डेहरिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर गर्म तेल डालकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मिकू राय ने जमानियां थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया है कि गांव के राधेश्याम और लड्डू के साथ सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के दौरान विपक्षियों ने उन्हें जमीन पर पटककर बुरी तरह पीटा और बाद में अकेला पाकर उनके चेहरे पर गर्म तेल डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उनकी आंखों में गंभीर चोट आई है और वह ठीक से आंख नहीं खोल पा रहे हैं। पीड़ित ने अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।