मनबढ़ों ने सब्जी विक्रेता को पीटा
Ghazipur News - सादात में, बाइक सवार मनबढ़ों ने सब्जी विक्रेता राम नारायण गुप्ता की बुरी तरह पिटाई की और उनके बेटे को भी नहीं बख्शा। आरोपियों ने सब्जियों को गिराकर नुकसान किया और धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले...
सादात। बाइक को पास न देने से मनबढ़ों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने सरेराह न सिर्फ अधेड़ उम्र के सब्जी विक्रेता की बुरी तरह पिटाई की, बल्कि पिता को बचाने आए बेटे की भी पिटाई किया। इतना ही नहीं उसके दुकान पर बेचने के लिए रखी सब्जियों को गिराकर खराब कर दिया और धमकी देते हुए चले गए। मामला सादात थाना क्षेत्र के मौधियां बाजार का है। पहाड़पुर निवासी राम नारायण गुप्ता मौधियां बाजार में सब्जी की दुकान किए है, जिसमें उनका बेटा भी सहयोग देता है। राम नारायण सब्जी लाने-ले जाने के लिए एक मैजिक वाहन रखा है, जिससे वह सब्जी लेकर घर से दुकान जा रहा था। इससे पास लेने के चक्कर में दबंग किस्म के बाइक सवार युवक से विवाद हो गया और उसने फोन करके पहाड़पुर व घिनहा गांव निवासी अपने अन्य मनबढ़ साथियों को बुला लिया। आते ही वो सभी मनबढ़ नारायण को पीटने लगे। ये देखकर बचाने गए बेटे को भी पीट दिया। इसके बाद दुकान में मौजूद सब्जियों को फेंककर गिरा दिया, जिससे वो खराब हो गया। सूचना पाकर पहुंचे एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने पीड़ित सब्जी विक्रेता और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मनबढ़ युवकों की धर पकड़ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।