Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsBlood Donation Awareness Rally at Government Women s College in Ghazipur

रक्तदान जागरूकता रैली को प्राचार्य ने झंडी दिखाकर किया रवाना

Ghazipur News - - राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से निकला रक्तदान जागरूकता अभियान - जमानियां में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 21 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
रक्तदान जागरूकता रैली को प्राचार्य ने झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी। प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान स्वयं सेवी छात्राओं ने रक्तदान करने के लिए जागरूक किया।

कहा कि रक्तदान महादान, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ। ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करें सहित अन्य आदि नारे लगाये। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. बीती सिंह ने किशोरियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पीसीओडी, पीसीओएस, रक्तहीनता को समझाते हुए उत्तम दिनचर्या का पालन, सही नींद , व्यायाम और हेल्दी डाइट के बारे में बताया। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जंक फूड और फास्ट फूड से दूर रहते हुए भारतीय भोजन की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम अधिकारी नेहा कुमारी ने छात्राओं को एनोरेक्सिया नर्वोसा, बुलिमिया नर्वोसा और बीएमआई के विषय में बताते हुए स्वयं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए खुद को स्वस्थ रखने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. मनीष कुमार सोनकर, डा. गजनफर सईद सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें