कबड्डी में बीके महिला कॉलेज की टीम जीती
बीके महिला महाविद्यालय की उसियां व स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय कनवा सेवराई की छात्राओं के बीच कबड्डी का फ़ाइनल खेला गया। इसमें बीके महिला महाविद्यालय की टीम ने 28 अंक अधिक...
बीके महिला महाविद्यालय की उसियां व स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय कनवा सेवराई की छात्राओं के बीच कबड्डी का फ़ाइनल खेला गया। इसमें बीके महिला महाविद्यालय की टीम ने 28 अंक अधिक पाकर शील्ड पर कब्ज़ा जमा ली। एक घंटा तक चली इस मैच में टॉस जीतकर स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय की टीम ने इसकी शुरुआत की। इसके पहले हाफ तक बीके महिला महाविद्यायल की टीम 18 अंक हासिल की। वहीं स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय की टीम ने 10 अंक अर्जित की। लगातार अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए बीके महिला महाविद्यालय की टीम ने 48 अंक प्राप्त कर ली। लेकिन अंतिम समय तक स्व. चंद्रशेखर पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय कनवा की टीम मात्र 20 अंक प्राप्त कर सिमट गयी। इस प्रकार बीके महिला महाविद्यालय की टीम विजयी घोषित हुई। उप विजेता के रूप में स्व. चंद्रशेखर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय की टीम रही। इसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र महिलाओं के मामले में हमेशा पीछे रहा है, लेकिन आज यह देखकर खुशी हो रही है कि यहां की बिटिया खेल में किसी से कम नहीं हैं। पूरे हौसला के साथ खेल का प्रदर्शन किया। ऐसी छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़कर इनका सहयोग करना जरुरी है। क्योंकि यही बेटियां आगे चलकर इतिहास बना सकती हैं। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक गुलाम मजहर खां, अमरेंद्र सिंह, रीमा गुप्ता, निधि गुप्ता, शोभा गुप्ता, युसूफ खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।