शहीद डॉ. शिवपूजन राय को जिलाध्यक्ष ने किया नमन
Ghazipur News - भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मोहम्मदाबाद में शहीद पार्क जाकर अष्ट शहीदों के डॉक्टर शिवपूजन राय को नमन किया। उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद ने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। इस...

मुहम्मदाबाद। भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मोहम्मदाबाद में प्रथम आगमन पर देर शाम रविवार को शहीद पार्क पहुंचकर अष्ट शहीदों के अगवा डॉक्टर शिवपूजन राय को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर आज तक मोहम्मदाबाद में देश के लिए सिर्फ कुर्बानियां ही दी है। जिसके क्रम में डॉक्टर शिवपूजन राय से लेकर भाजपा के विधायक स्व. कृष्णानंद राय, प्रमुख श्याम शंकर राय, रमेश राय सहित अनेकों लोगों ने देश की रक्षा के लिए प्राण दिया। हम उनको नमन करते हैं। अपनी तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं मोहम्मदाबाद विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ताओं के ऋणी है। इलाके के एक-एक कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए हम सदा खड़ा रहेंगे। कार्यक्रम से पूर्व नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय को नगर सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क मोहम्मदाबाद में पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेश राय बागी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आलोक राय, दयाशंकर दुबे, आनंद प्रधान, हर्ष कुमार राय, ओमप्रकाश गिरी, अनूप शर्मा, अश्वनी राय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।