चार पहिया वाहन के चक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Ghazipur News - स्थानीय थाना क्षेत्र के नैसारा छावनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की दोपहर 3:15 बजे टाटा नेक्सा गाड़ी और बाइक की टक्कर में नैसारा गांव...
नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद
स्थानीय थाना क्षेत्र के नैसारा छावनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की दोपहर 3:15 बजे टाटा नेक्सा गाड़ी और बाइक की टक्कर में नैसारा गांव निवासी 27 वर्षीय शुभम बरनवाल की मौके पर ही मौत हो गयी।
नैसारा गांव निवासी शुभम बरनवाल पुत्र अनिल बरनवाल अपनी हीरो होण्डा बाइक से नंदगंज बाजार स्थित जूते-चप्पल की दुकान बंद कर दोपहर में अपने घर जा रहा था। तभी नैसारा छावनी फोरलेन से जैसे ही वह अपने घर वाली सड़क की ओर मुड़ा, तभी गाजीपुर से वाराणसी की तरफ तेज गति से जा रही चार पहिया टाटा नेक्सा से जोरदार टक्कर हो गयी, इससे वह बाइक से कई फुट ऊपर उच्छल कर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। इससे उसका सिर फट गया और सड़क पर खून पसर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना के बाद वहीं टाटा नेक्सा चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर नंदगंज पुलिस पहुंच गयी। वहीं जानकारी होते ही परिजन भी वहां पहुंच गये और खून से लथफथ शुभम को लेकर पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से टाटा नेक्सा व क्षतिग्रस्त हुई हीरो होण्डा बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले आयी। मृतक शुभम दो भाईयो में छोटा था और जूता चप्पल की दुकान करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। दुर्घटना की ख़बर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की मां मंजू बरनवाल का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक थाना में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।