दानापुर रेलवे की टीम ने ताजपुर कुर्रा को किया पराजित
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आजाद स्पोर्टिंग क्लब ताजपुर कुर्रा की ओर से आयोजित शहीद
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। आजाद स्पोर्टिंग क्लब ताजपुर कुर्रा की ओर से आयोजित शहीद लड्डन खान मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव स्थित खेल मैदान पर गुरुवार को हुआ। बिहार दानापुर रेलवे की टीम ने ताजपुर कुर्रा को 1-0 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। जिला पंचायत सदस्य बाबर खान ने विजेता और उपविजेता टीम को कप दिया।
फुटबाल प्रतियोगिता के पहले हाफ में ही बिहार दानापुर रेलवे टीम के खिलाड़ी ऋषभ सिंह ने एक गोल मार टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। ताजपुर कुर्रा टीम के खिलाड़ी दानापुर रेलवे टीम पर गोल मारने के लिए गेंद पर जूझते रहे लेकिन कोई कामयाबी मैच के अंत तक नहीं मिली। जिससे दानापुर रेलवे की टीम 1- 0 से विजेता घोषित हुई। मैन ऑफ दी मैच दानापुर के खिलाड़ी ऋषभ सिंह व सीरीज ताजपुर कुर्रा के खिलाड़ी कामरान खान उर्फ मिट्ठू को मिला। रेफरी की भूमिका में सतेंद्र व लाइन मैन सुड्डू व वसीम ने निभाई। संचालन साहिल व आदिल ने किया। इस मौके पर आयोजक मंडल के तालिब खान,शेरू,शमीम,आसिफ,तबरेज आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।