आप अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहिए: विनय रतन
Ghazipur News - भीम आर्मी सेना ने कासिमाबाद नेशनल इंटर कॉलेज में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने प्रभु यीशु के जीवन से सीख लेने का संदेश दिया और दलित शोषित समाज के अधिकारों के...
सिधागरघाट। कासिमाबाद नेशनल इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को भीम आर्मी सेना की ओर से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु के जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने दलित शोषित समाज के लिए अपना घर छोड़ा तथा अपना शरीर भी छोड़ दिया। समाज में लड़ने पर मुसीबत आएगी। आज इसी संदेश के साथ हम आपके पास आए हैं कि आप अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहिए। भीम आर्मी सेना आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के लिए सदैव तैयार रहेगी। इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप भार्गव, प्रदेश महासचिव डा. पीके सागर, विनय सागर, गोरखनाथ बौद्ध, आशुतोष बंधन, ज्ञानचंद भारती, मनोज कुमार गौतम, संतोष कुमार ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।