कार्यकर्ताओं ने मनाया बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित लंका मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती
गाजीपुर, संवाददाता। शहर स्थित लंका मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिवस बुधवार को जनकल्याण दिवस समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब और कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बसपा सुप्रीमो के दीर्घायु होने की कामना की।
लंका मैदान में मंगलवार को आयोजित जन्मदिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी वाराणसी अमरजीत गौतम ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती बहुजन समाज ही नहीं बल्कि पूरे सर्व समाज की सर्वमान्य नेता हैं। कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। जो अपराधी बसपा की सरकार में या तो जेल में थे या प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए थे आज खुलेआम घूम रहे हैं। इस बदहाल व्यवस्था को देखकर जनता चिंतित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ बसपा नेता डा. उमेश सिंह ने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर बसपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी मनोज कुमार, बुझारत राजभर, गुलाब राम, प्रमोद कुमार प्रभाकर, सुभाष राम, सुभाष गुप्ता, डा. शम्मी सिंह, सत्यप्रकाश गौतम, कमलेश सैनी, बीजेंद्र प्रताप सिंह, विजय विधायक, चंद्रशेखर, संजीव कुमार, गोपाल राय, सोनू, अजय यादव, राकेश भारती, केशव प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष अजय भारती और महासचिव आदित्य नारायण सिंह कुशवाहा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।