लखनऊ में बहादुरगंज की छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत
Ghazipur News - कस्बा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा जो लखनऊ में रहकर नर्स की पढ़ाई पढ़ रही थी, उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस सूचना मिलते परिजनों में कोहराम...
बहादुरगंज। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा जो लखनऊ में रहकर नर्स की पढ़ाई पढ़ रही थी, उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। इस सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। बहादुरगंज नगर क्षेत्र के इमामगंज वार्ड नंबर 7 निवासी मुबस्सेरा परवीन पुत्री हाजी मुमताज अहमद अंसारी (21) की छात्रा लखनऊ में रहकर एक निजी कॉलेज में नर्स की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे अपने घर आने के लिए लखनऊ टेंपू से आलमबाग बस स्टैंड आ रही थी। बस पकड़ने के लिए सड़क पार ही कर रही थी कि दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टेंपू ने छात्रा को टक्कर मार दी। इससे छात्रा वहीं गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। आस-पास मौजूद लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में उसको निकट के एक निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टेंपो चालक को पकड़कर वहां के उपस्थित लोगों ने आलमबाग थाना में पहुंचा दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।