Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरAyushman Card Initiative 158 153 Beneficiaries to Receive Golden Cards in Ghazipur

1.58 लाख लाभार्थियों के घर पहुंचकर बनाएंगी गोल्डन कार्ड

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की जारी सूची में नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 27 Oct 2024 11:37 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की जारी सूची में नाम होने के बाद भी अब तक वंचित रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एक लाख 58 हजार 153 लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनका गोल्डन कार्ड बनाएंगी। इसके लिए आशा कार्यकत्रियों के फोन में एप डाउनलोड करवाकर केवाईसी कराने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। डीएम आर्यका अखौरी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित बैठक में भी शत प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिया था। डीएम ने दो सप्ताह में शत प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिया है।

केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दिये जाने के लिए कुल नौ लाख 49 हजार 716 आयुष्मान के लाभार्थी है। इसमें से अबतक सात लाख 91 हजार 416 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। जबकि एक लाख 58 हजार 153 लाभार्थियों का अबतक कार्ड नहीं बना है। अब आशा सहित आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाएंगी। इसके लिए आशाओं को प्रशिक्षित किया गया है। अब प्रशिक्षित कार्यकत्रियां चिंहित लाभार्थियों के घर घर पहुंचेगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगी। विभागीय अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया गया है कि शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें