Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAwareness Camp on Government Welfare Schemes Held at Uma Public School Saidpur

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में गुरुवार के सरकारी योजनाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 17 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में गुरुवार के सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ और विशिष्ट अतिथि तहसीलदार देवेंद्र यादव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर ने कहा की सरकार ने गरीब एवं असहायों की सहायता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ लेकर वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। कहा कि गरीबों को खाने के लिए अन्न, रहने के लिए मकान, रसोई के लिए ईंधन की व्यवस्था सरकार ने की है। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, फार्मर रजिस्ट्री, पात्र गृहस्थी योजना आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी और योजनाओं की जानकारी कैसे ले सकते हैं, इसका तरीका बताया है। तहसीलदार देवेंद्र यादव ने राजस्व संबंधित मामलों के निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। कहा कि विवादों को बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है। कोई विवाद हो तो पहले कोशिश करें कि वह बातचीत से निस्तारित हो जाए। इसके बाद लगभग 500 गरीब एवं असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, लेखपाल संघ अध्यक्ष राहुल मौर्या, खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, आनंद सिंह, बृजेश सिंह, प्रिंसिपिल स्मिता सिंह, अभिषेक सिंह आदि थे। आभार विद्यालय के संस्थापक रामगोपाल सिंह ने प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें