Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरArt Exhibition Organized by Navodaya Vidyalaya Samiti Highlights Student Creativity

छात्रों ने की कला प्रर्दशनी का आयोजन

गाजीपुर में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा द्वि-आयामी एवं त्रिआयामी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रो. डा. उमाशंकर प्रसाद और अन्य dignitaries ने किया। विद्यार्थियों को मूर्ति कला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 1 Oct 2024 01:41 PM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। नवोदय विद्यालय समिति लखनॅ संभाग की ओर से आयोजनद्वि-आयामी एवं त्रिआयामी कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डा. उमाशंकर प्रसाद और नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा. इकरामुद्दिन सिद्दकी, उप प्राचार्य विजय श्री ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के प्रमुख कलाकर कृष्ण कुमार पासवान, चंदन सिंह यादव,शिवांशी विश्वकर्मा अमरदेव विश्वकर्मा ने बच्चों को बड़े ही अच्छे से मूर्ति कला चित्रकला एवम् लोककला में मधुबनी, वर्ली, लैंडस्केप,पेपर मैसी पोस्टर, इत्यादि सिखाया गया। भूतपूर्व छात्र धनंजय, भानूप्रताप, अमरदेव विश्वकर्मा, शिवाशी विश्वकर्मा, शिखा श्रीवास्तव छात्रों के कला प्रर्दशनी को सराहा। इस दौरान तनु, सौम्या, अमृता, अनु, धनजी, ब्यूटी, सालीनी, संध्या, इशिता, अशध्या, अंशिका, योराइनेश, आकृति, निधि, संतुष्टी, अपना, विनित, अंश सिंह, खुशी, आँचल, निहारिका, आदि ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें