ग्रामीणों से बिना डर के मतदान की अपील

खामियाजा भी उन्हें भुगतना पकड़ेगा। उन्होंने गांव के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि गांव के विकास की जिम्मदारी गांव के वोटरों के हाथ में है। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 6 April 2021 10:20 PM
share Share

नंदगंज (गाजीपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

जैसे-जैसे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे गंवई सियासत भी गरमाती जा रही है। पुलिस भी धीरे-धीरे एक्शन मोड में चट्टी-चौराहों से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से मतदाताओं को भयमुक्त होकर चुनाव में मतदान करने के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में स्थानीय थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में रूट मार्च कर लोगों को बिना डर-भय के वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि किसी से भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है। पुलिस आपके साथ है। उन्होंने प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गांवों के विकास की बात कहकर वोट मांगने व किसी को डरा-धमका कर वोट मांगने पर कार्रवाई की जायेगी। इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पकड़ेगा। उन्होंने गांव के लोगों से संवाद करते हुए कहा कि गांव के विकास की जिम्मदारी गांव के वोटरों के हाथ में है। उन्हें प्रलोभन में आकर वोट नहीं करना चाहिए। आपका वोट गांव की दिशा व दशा तय करेगा। किसी भी लालच में पड़कर अपने वोट की कीमत जाया नहीं करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें