Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAppeal not to let bodies flow in the river

नदी में शवों का जल प्रवाह नहीं करने की अपील

Ghazipur News - नदी में शवों के जलप्रवाह पर रोक लगाए जाने के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है। इसी क्रम में रविवार को जमानियां नायब तहसीलदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 17 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on
नदी में शवों का जल प्रवाह नहीं करने की अपील

रेवतीपुर। हिन्दुस्तान संवाद

नदी में शवों के जलप्रवाह पर रोक लगाए जाने के बाद से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस हो गया है। इसी क्रम में रविवार को जमानियां नायब तहसीलदार चंद्रशेखर, सुहवल प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगा किनारे स्थित गांवों के विभिन्न घाटों, अंत्येष्टि स्थलों मलसा, भगीरथपुर, गरुआमकसूदपुर, डुहियां, सरैयां, पटकनियां, युवराजपुर, सुजानपुर आदि जगहों पर करीब पंद्रह किमी. पैदल पेट्रोलिंग कर स्थिति का आंकलन किया। साथ ही लोगों से नदी में शवों का जलप्रवाह नहीं करने की अपील की। टीम द्वारा अन्त्येष्टि स्थलों के डोम राज को निर्देशित किया कि किसी के जलप्रवाह पर अविलंब पुलिस को सूचना दी जाए, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें। अधिकारीद्वय ने किए गये इस पैदल पेट्रोलिंग के दौरान लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों से नदी में किसी तरह के शव दिखने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने को कहा। साथ ही चेताया कि जारी आदेशों के उलंघन करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित राजस्व तथा पंचायत की संयुक्त टीम द्वारा किए गये पैदल पेट्रोलिंग के दौरान नदी में जगह-जगह शवों की खोजबीन भी नाव आदि के जरिए की गई, मगर नदी में किसी तरह का शव नहीं मिलने पर संयुक्त टीम ने राहत की सांस ली। क्षेत्रीय लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए यह जानकारी प्रसारित की जा रही थी कि अगर किसी की कोरोना से मृत्यु हो गई है और वह कमजोर असहाय है, तो उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्राम पंचायत के सचिव से पांच हजार तथा लकड़ी की सहायता उपलब्ध कराया जायेगा। अधिकारीद्वय ने चौकीदारों, बीट प्रभारियों से इस बाबत गांव में विभिन्न कारणों से मृत होने वाले लोगों की एक सूची बनाने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत का वास्तविक कारण क्या है। वहीं पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद मृतक के परिजनों ने खुद के उपर कानूनी शिकंजे से बचने के लिए नदी में शवों का जल प्रवाह करना बन्द कर दिया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक इंद्रप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अमित सिंह, ओंमवीर सिंह, चंदन सोनकर, आशुतोष कुश्वाहा, लेखपाल रामराज, सागर कुश्वाहा, राहुल, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें