Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAnnual Inspection of Local Police Station Conducted by Officer Anil Kumar

सीओ ने कोतवाली का किया निरीक्षण

Ghazipur News - सैदपुर के कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने असलहों की जांच की, दस्तावेजों की पड़ताल की और महिला हेल्प डेस्क पर फरियादियों से फीडबैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
सीओ ने कोतवाली का किया निरीक्षण

सैदपुर। स्थानीय कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को किया। निरीक्षण के लिए सबसे पहले वो कोतवाली में पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में मौजूद असलहों को देखा और उनका मिलान किया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से असलहों को पकड़वाकर उनकी पोजीशन जांची और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहां से मालखाने में पहुंचे और वहां मौजूद असलहे आदि के स्टॉक आदि का मिलान किया। इसके बाद कार्यालय में पहुंचे और वहां पर आवश्यक दस्तावेजों सहित सभी रजिस्टरों व पंजिकाओं की जांच करते हुए सभी फाइलों की पड़ताल की। दस्तावेजों की जांच करते हुए उन्होंने मुंशी समेत जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर जाकर तैनात पुलिसकर्मी से पूछताछ करते हुए रजिस्टर को उठाया और वहां आई कुछ फरियादियों को फोन कर उनको मिली सहायता के बाबत फीडबैक लिया। वहां से वो सीसीटी एनएस कक्ष में पहुंचे और वहां भी निरीक्षण किया। इसके बाद बैरक, मेस आदि में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षकों को दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें