पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की टैंगिंग शुरू
पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की टैंगिंग शुरू
क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के टैंगिंग का कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया। पशु चिकित्सक डा. संजय सिंह ने बताया कि नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत सभी गोवंशों व भैसों को दस अंकों का यूनिक नम्बर कोड किया जा रहा है। पशुओं के कान में लगाए जाने वाले प्लास्टिक टैग से पशुओं की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर मिल जाएगी। टैग पर पशुओं के नाम, मालिक का नाम, पता, उम्र बीमारी व गर्भधारण से लेकर उन्हें लगने वाले टीके, दवाओं का विवरण उसी यूनिक नम्बर के आधार पर लिखा रहेगा। वहीं पशुओं की टैंगिंग नहीं कराने वाले पशुपालकों को सरकारी योजनाओं, उपचार, टीकाकरण, बीमा का लाभ नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।