Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAlleged Murder of Laborer Subhash Rajbhar in Kasimabad Sparks Investigation

एक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस

Ghazipur News - कासिमाबाद के धरवार कलां निवासी 40 वर्षीय मजदूर सुभाष राजभर की मौत के मामले में उनकी पत्नी उषा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है। उषा का कहना है कि मजदूर अशोक राजभर ने पैसों के विवाद में सुभाष को धक्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 17 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार कलां निवासी 40 वर्षीय मजदूर सुभाष राजभर की मौत के मामले में उसकी पत्नी उषा देवी ने मंगलवार को गांव निवासी मजदूर अशोक राजभर पुत्र हरिहर राजभर के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी। आरोप लगाया कि अशोक राजभर ने पैसे के लेनदेन को लेकर मेरे पति को धक्का दिया जिसके कारण पेड़ में टकराने के कारण गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि नामजद तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि धरवार कलां निवासी सुभाष राजभर रविवार को मजदूरी करने के लिए घर से सुबह निकला था। जब देर रात घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह बगल के गांव सोनबरसा के सिवान में सुभाष का शव मिलने की जानकारी हुई तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर तगाड़ी, कपड़ा और गमछा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मौके पर उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की। जिसके बाद उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाकर मामले को शांत कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें