गाजीपुर में शराब सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, साथी गंभीर
सादात स्थित बीयर की दुकान से लौट रहे सेल्समैनों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाईं। गोली लगने से एक सेल्समैन की मौत हो गई वहीं दूसरा साथी गंभीर...
गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता
सादात स्थित बीयर की दुकान से लौट रहे सेल्समैनों पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाईं। गोली लगने से एक सेल्समैन की मौत हो गई वहीं दूसरा साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। दो को लहुलुहान हालात में बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दूसरे का इलाज शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पर एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने वारदात की जानकारी ली। घटनास्थल पर पहुंचकर शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया।
बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर-हरतरा निवासी सर्वेश यादव (26) और दीपक यादव (27) में गहरी दोस्ती है। दोनों सादात स्थित सरकारी बीयर की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करते हैं और रात में दुकान से घर आते हैं। मंगलवार की रात दस बजे दुकान बंद करने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे। करीब 10.30 बजे जैसे ही यह दोनों झंगिया मोड़ के पास पहुंचकर अपने गांव की तरफ मुड़े तभी पहले से घात लगाये बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दौड़ा लिया। हथियारों के बल पर दोनों को रोकते हुए गोली चला दी। गोली लगने से दोनों सेल्समैन लहूलुहान होकर गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गए। बाइक चला रहे सर्वेश यादव के पेट और पीछे बैठे दीपक के दायें बांह में गोली लगी। घायलों की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। आनन फानन पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को लहुलुहान हालात में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर पहुंचाया। हालत गम्भीर होने पर दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दायें हाथ में गोली लगने से घायल दीपक को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया।
सूचना पाकर बुधवार की सुबह सैदपुर, खानपुर, सादात, शादियाबाद, नंदगंज की पुलिस फोर्स के साथ ही सीओ भुड़कुड़ा महमूद अली घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले में मृतक की मां शीला देवी की तहरीर पर मनोहर उर्फ मनु यादव और एक अज्ञात सथी के खिलाफ केस दर्ज कर बहरियाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।