17 जनवरी को कृषि मेला का आयोजन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज
गाजीपुर, संवाददाता। किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज पर एक दिवसीय एग्रोक्लाईमेटिक कृषि मेला का आयोजन 17 जनवरी को किया जाएगा। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि पर 11.00 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। इसमें जिले के किसान, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, बैकर्स, एनजीओ विद्युत आदि विभागों के अधिकारी एवं दोनो कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रतिभाग करेगें। मेला को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जिसमें सांसद, विधायक सहित अन्य भी आमंत्रित रहेंगे। कृषि उपनिदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि मेलें में किसानो की मौखिक एवं लिखित शिकायते प्राप्त की जायेगी तथा इसका विवरण शिकायत पंजिका को संबंधित विभाग में भेजकर निराकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।