प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया पटरियों से अतिक्रमण
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सोमवार
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से नाले-नालियों के बाहर अवैध कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान देर शाम नई सड़क स्थित सैकड़ों की संख्या में सब्जी विक्रेता में अफरातफरी मच गई।
बीते दो दिनों पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ ने पैदल मार्च कर अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी थी। जिसके बाद सोमवार की शाम नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नगर पंचायत के लिपिक सुरेंद्र सोनकर मय पुलिस टीम के साथ नगर में निकले। इस दौरान टीम को देखकर तहसील स्थित मां काली मंदिर गेट से लगायत पुराने स्टेटे बैंक तिराहा, वहां से मुख्य बाजार तक उन्होंने पैदल ही अतिक्रमण हटवाया। टीम को देखकर दुकानदारों ने पटरियों पर लगाए गए अतिक्रमण को खुद ही हटा लिया। इधर आगे बढ़ने पर सब्जी विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दिया कि वो अतिक्रमण हटा लें। दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन्हें कल तक नहीं हटाया तो हटवाने का भी हर्जाना वसूला जाएगा। इस मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।