Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAction Against Non-Compliant Schools in Ghazipur BSA Hemant Rao Initiates Investigation

मान्यता लेने में धांधली के आरोप पर होगी जांच

Ghazipur News - गाजीपुर में बीएसए हेमंत राव ने मानक और मान्यताविहीन विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। लिमरा कांवेंट स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
मान्यता लेने में धांधली के आरोप पर होगी जांच

गाजीपुर, संवाददाता। मानक और मान्यताविहीन विद्यालय चलाने वालों के खिलाफ बीएसए हेमंत राव एक्शन मोड में आ गये है। लिमरा कांवेंट स्कूल के खिलाफ मुस्ताक अली ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि विद्यालय मानकविहीन के साथ ही मान्यता नहीं ली गयी है। जिसपर बीएसए हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल जांच कर रिपोर्ट मांगा है। जिससे मानकविहीन और मान्यताविहीन विद्यालय चलाने वालों में खलबली मच गयी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद की ओर से विद्यालय के मानक सहित मान्यता की जांच करने के लिए निर्देश दिया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया है कि विद्यालय कक्षा 12 वीं तक चलायी जा रही है। वहीं विद्यालय की मान्यता लेने में भी धांधली की गयी है। उन्होने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से विद्यालय संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जल्द ही राजस्व टीम भेजकर विद्यालय जिस भूमि पर बनी है, उसकी भी जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। इसमें दोषी मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें