ट्रेन की जद में आने से युवक की मौत
Ghazipur News - नंदगंज। थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन के
नंदगंज। थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन के जद आ जाने से 38 वर्षीय जितेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। खेतीबाड़ी के काम से लाइन के उस पार गया था। खेत घूमकर वापस घर जा रहा था। तभी लगभग पूर्वाह्न 11:00 बजे के आस-पास वह दोहरी लाइन से एक ट्रैक पार कर लिया था और अभी वह दूसरा ट्रैक पार ही कर रहा था कि जितेंद्र ट्रेन की जद में आ गया। लोगों का कहना है कि मृतक उस समय मोबाइल पर बात करने में मशगूल था। इसलिए ट्रेन के समीप आने के बावजूद उसकी आवाज तक नहीं सुन सका। आस-पास खड़े लोगों ने इसकी सूचना घर वालों को दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रज्जादी सुरेन्द्रनाथ सिंह ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के सिर में और सीने में ज्यादा चोट आयी थी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उषा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की एक पुत्री भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।