Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsA friend was injured by stabbing him

दोस्त को चाकू मारकर किया घायल

Ghazipur News - स्थानीय थाना क्षेत्र के धरवां गांव स्थित रेशम फ़ार्म पर दोस्त ने अपने दोस्त को बुलाकर चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया। जहां वह जिंदगी और मौत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 17 May 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय थाना क्षेत्र के धरवां गांव स्थित रेशम फ़ार्म पर दोस्त ने अपने दोस्त को बुलाकर चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया। जहां वह जिंदगी और मौत से वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जूझ रहा है। हालांकि, अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गयी है। हमला किस रंजिश में किया गया घरवाले अभी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

ग्रामीणओं के अनुसार साहब बिन्द व आसुतोष बिन्द निवासी धरवां गहरे दोस्त हैं। साहब बिन्द सोमवार की दोपहर एक बजे अपने आशुतोष बिन्द को मिलने के लिए रेशम फार्म हाउस पर बुलाया। फॉर्म हाउस पर तीन कमरे बने हैं, जो खाली पड़े हैं। आशुतोष बिन्द के आने पर साहब उसे कमरे के अन्दर ले गया औऱ जब तक आशुतोष कुछ समझ पाता, तब तक साहब बिन्द अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अपने ऊपर हमला के बाद आशुतोष बिन्द चिल्लाने लगा औऱ जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इसकी आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़े, तो साहब बिन्द मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल आशुतोष को नंदगंज अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए, जहां वह जीवन औऱ मौत से जूझ रहा है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पर तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर के बाद ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें