बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ताड़ीघाट न्याय पंचायत विजेता
रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल गांव स्थित इंटर कालेज के खेल मैदान पर 71
रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल गांव स्थित इंटर कालेज के खेल मैदान पर 71 वीं ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ताडीघाट न्याय पंचायत ने ओवर आल का खिताब अपने नाम किया। जबकि सुहवल न्याय पंचायत उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता में 249 छात्रों का चयन जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के लिए किया गया है। जो 29 और 30 नवंम्बर को होने वाले खेल महाकुम्भ में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य अतिथि बीएसए हेमंत राव और प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रसाद सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि बीएसए हेमंत राव ने मार्च पास्ट की सलामी ली। क्रीडा प्रतियोगिता में बालक/बालिका के प्राथमिक और जूनियर वर्ग में दौड़, लंम्बी कूद, खो-खो, वालीबाल, गोला, डिस्कस, कब्बडी, ऊंची कूद आदि खेल का आयोजन किया गया। इसमें 45 विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उच्च प्राथमिक के कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में नौली न्याय पंचायत प्रथम रहा। जबकि प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग के कबड्डी में नगसर न्याय पंचायत ने बाजी मारी। खो-खो के बालक और बालिका के जूनियर वर्ग में डेढगावां ने प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो के प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग में डेढगावां, जबकि बालिका वर्ग में ताड़ीघाट ने बाजी मारी। जूनियर बालक वर्ग के डिस्कस में नौली, जूनियर बालक/ बालिका के गोला प्रक्षेप में ताड़ीघाट प्रथम रहा। वालीबाल के जूनियर बालक वर्ग में सुहवल न्याय पंचायत प्रथम, जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग के 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में अठहठा न्याय पंचायत प्रथम रहा, जबकि जूनियर बालिका वर्ग के 100और 200 मीटर में नगसर। वहीं 400 और 600 मीटर दौड में सुहवल न्याय पंचायत प्रथम रहा। इस अवसर पर बीईओ अशोक कुमार गौतम, संत कुमार गुप्ता, भगवती प्रसाद तिवारी, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, जयशंकर राय, किरन, रागिनी, सुनीता आदि मौजूद रहे। संचालन जयप्रकाश ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।