Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुर61st Inter-State Men s Football Championship Kicks Off in Revati Pur Usiyan Triumphs Over Buxar 3-2

फुटबॉल में उसिया ने बक्सर को किया पराजित

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में पंद्रह दिनों तक

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 4 Oct 2024 10:14 PM
share Share

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में पंद्रह दिनों तक चलने वाले 61वें अंतरराज्यीय मेंस फुटबाल महाकुंम्भ का शुभारंभ पूर्व मंत्री विजय मिश्रा और ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने किया। इस दौरान खेले गये उद्घाटन मैच में उसियां ने बक्सर को 3-2 से पराजित कर पहला मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।

मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के मध्य काटे की टक्कर रही। मध्यान्तर से पहले मैच के 24 वें मिनट में बक्सर के अजीत ने गोल कर टीम को शुरूआती बढत दिला दी। इसके उपरांत मैंच के 38 वें मिनट में बक्सर के ही मनीष ने एक और गोल कर टीम को 2-0 की बढत दिला दी,जो मध्यान्तर होने तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मुकाबले को अभी कुछ ही देर हुए थे कि मैच के 56 वें मिनट में उसियां के बबलू ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसी दौरान मैच के 62 वें मिनट में उसियां के ही अख्तर ने एक और गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। स्कोर बराबर होते ही उसियां के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ गया। इसी दौरान मैच के अंतिम समय में एक बार फिर उसियां के ही बबलू ने एक और गोल कर टीम को 3-2 की निर्णायक बढत दिला दी। जो मैच समाप्त होने तक उसियां ने स्कोर बरकरार रखते हुए उद्घाटन मुकाबला जीत अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर फुटबाल का सफल आयोज‌न निश्चित ही बड़ी बात है। कहा कि गांव स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बस उन्हें उचित मार्ग निर्देशन की जरूरत है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, विवेक राय, नवनीत कुमार राय, विनायकांत राय, मिंटू पांडे, नन्हे, रानू, आशीष, गोलू, आदि लोग मौजूद रहे। मैच में निर्णायक संतोष पांडेय जबकि कमेंट्री की भूमिका प्रदीप राय बड़े और नितेश ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें