टहल रहे अधेड़ को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
Ghazipur News - करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बगेन्द गांव में 57 वर्षीय दिलीप कुमार राय को तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी। घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को...
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बगेन्द गांव निवासी 57 वर्षीय दिलीप कुमार राय का गांव के सामने ही चारपहिया वाहन से टक्कर हो गया। घायलावस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिये। बगेन्द गांव निवासी दिलीप कुमार राय पुत्र गोविन्द राय गांव के सामने सड़क पर टहल रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही चारपहिया वाहन ने दिलीप राय को टक्कर मार दिया और ढोढ़ाडीह रेलवे स्टेशन की तरफ भाग निकला। आसपास के लोग व परिजन इलाज के लिए निजी वाहन से स्वास्थ केन्द्र मुहम्मदाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिये। वापस घर पहुंचकर भाई राजेन्द्र राय ने सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पत्नी रिता राय रो रोकर बेहोश हो जा रही थी। मृतक का एकलौता पुत्र 15 वर्षीय श्रेयश राय है। भाई राजेन्द्र राय ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि वाहन की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।