Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News54-Year-Old CRPF Havaldar Ramlal Yadav Dies During Duty in Assam

ब्रेन हैमरेज से सीआरपीएफ हवलदार की मौत

Ghazipur News - खानपुर के अमदही गांव निवासी 54 वर्षीय सीआरपीएफ हवलदार रामलाल यादव की ड्यूटी के दौरान असम में ब्रेम हैमरेज से मौत हो गई। पार्थिव शरीर को घर लाया गया, जहां परिवार में कोहराम मच गया। सैनिक सम्मान के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 7 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमदही गांव निवासी सीआरपीएफ में हवलदार 54 वर्षीय रामलाल यादव की ड्यूटी के दौरान ब्रेम हैमरेज से रविवार को इलाज के दौरान असम में मौत हो गई। मंगलवार को पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सैनिक सम्मान के साथ हवलादार को अंतिम विदाई दी गई। सैदपुर तहसील क्षेत्र के अमदही गांव निवासी 54 वर्षीय रामलाल यादव पुत्र स्व मूलचंद यादव असम के गोलाघाट के सीआरपीएफ के बटालियन 142 में ड्यूटी करते थे। बीते कुछ दिनों पूर्व शादी में सम्मिलित होने के लिए छुट्टी पर घर आए थे। 16 दिसंबर को वापस ड्यूटी के लिए चले गए थे। उनकी पत्नी ने बिलखते हुए बताया की मौत के पूर्व उनसे बात हुई। उन्होंने कहा कि सीने और शरीर में दर्द हो रहा है। इसके बाद दवा लेने के लिए पत्नी ने कहा। उसके बाद उनका फोन नहीं आया। बाद में पता चला कि उनका निधन हो गया है। सैनिक सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर घर आया और काफी देर तक घर पर ही अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जौहरगंज श्मशान घाट पर सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। रामलाल अपने पीछे एक पुत्र दीपक तीन पुत्रियां शशिकला, चंद्रकला, इंद्रकला सहित पत्नी शभति देवी को छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें